घर आया मेरा नंदलाला
मीठी तान सुनायेगा,
गोवर्धन को उठायेगा,
राधा डालेगी वर माला,
श्यामसुंदर मुरली वाला,
घर आया मेरा नंदलाला।
मोहन रास रचायेगा,
मन मन में मुसकायेगा,
मगन रहेगी बृजबाला,
श्यामसुंदर मुरली वाला,
घर आया मेरा नंदलाला।
जेलों में अवतार लिया,
पल में कंस को मार दिया,
पग पग पर तेरा उजियारा,
श्यामसुंदर मुरली वाला,
घर आया मेरा नंदलाला।
श्याम मेरे मन के मोती हैं,
इन नैनो की ज्योति हैं,
आन बसो मेरे नंदलाला,
श्यामसुंदर मुरली वाला,
घर आया मेरा नंदलाला।
GHAR AAYA MERA NANDLALA | घर आया मेरा नंदलाला SUMANSHARMA
New Bhajan 2023,Suman Sharma Ke Bhajan Likhe Huye Lyrics Hindi