इस जग में नाम जो मेरा है दादी उपकार ये तेरा है

इस जग में नाम जो मेरा है दादी उपकार ये तेरा है

 (मुखड़ा)
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है।।

(अंतरा)
कृपा से तेरी, दादी जी,
इन होंठों को मुस्कान मिली,
अब घर में मेरे खुशियों का,
दादी, दिन-रैन बसेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है।।

जबसे तेरा गुणगान किया,
जग वालों ने सम्मान दिया,
ये सारी दुनिया जान गई,
जो नाता तेरा-मेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है।।

अपनी किस्मत है बहुत बड़ी,
हमको तेरा दरबार मिला,
तेरा मेरा माँ और बेटी का,
रिश्ता ये सबसे गहरा है,
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है।।

कहता ये ‘शिवम’ हर जन्म में माँ,
मेरे सर पे तेरा हाथ रहे,
तेरे चरणों की सेवा से ही,
जीवन में साँझ-सवेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है।।

(पुनरावृति)
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी, उपकार ये तेरा है।।

उपकार || Upkar || Muskan Ranisatiya || Latest Rani Sati Dadi Bhajan || Sci Bhajan Official ||

Title :- उपकार || Upkar
Singer :-Muskan Ranisatiya
Lyrics :- SHIVAM PANSARI
Music :-SHREE STUDIO

Next Post Previous Post