हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो लिरिक्स Hey Shiv Ke Lala Lyrics

हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो लिरिक्स Hey Shiv Ke Lala Lyrics

हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो,
हम शरण तुम्हारी आए हैं।
ठुकराना ना हमको देवा,
इस जग के हम ठुकराए हैं।
हम शरण तुम्हारी आए हैं।
हम शरण तुम्हारी आए हैं।
हे शिव के...
हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो,
हम शरण तुम्हारी आए हैं।

दुनिया रूठे तो रूठा करे,
हमसे नाराज़ न होना तुम,
तुम से ही।
तुम से ही मंगल करता हूँ,
बड़ी आस लगाकर आए हैं।
हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो,
हम शरण तुम्हारी आए हैं।

भव सागर सामने हैं तो क्या,
हमको कोई भी फिकर नहीं,
मजधार।
मजधार डुबाया पार लगा ये,
ठान के द्वारे आए हैं।
हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो,
हम शरण तुम्हारी आए हैं।

उसका अमंगल ना होता कभी,
सबसे पहले तुझे पूजे जो,
अपने वंदन।
अपने वंदन में हे देवा,
तेरे गुण गान ही गाए हैं।
हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो,
हम शरण तुम्हारी आए हैं।

शिव शंकर और सब देवों की,
कृपा तुझ पर ही विशेष रही
नटखट पर शंकर नंदन,
सब देवों के मन भाए हैं।
हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो,
हम शरण तुम्हारी आए हैं।

तू चाहे तो बलहीनों में,
बल बुद्धि का संचार करे,
वो निर्बल।
वो निर्बल भी बलवान बने,
जो चरणों में शीश झुकाएं हैं।
हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो,
हम शरण तुम्हारी आए हैं।

कलयुग में तुमसा फलदायक,
कोई और मिला नहीं देवा,
खाली झोली।
खाली झोली लेकर आएं तेरे,
द्वार से भर ले जाएं हैं।
हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो,
हम शरण तुम्हारी आए हैं।

रिद्धि सिद्धि और लक्ष्मी माँ,
आ जाएं वहाँ तू रहे जहाँ,
इस बार।
इस बार मेरे घर में तू आ,
ये आस लिए हम आए हैं।
हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो,
हम शरण तुम्हारी आए हैं।

दरबार तेरे और द्वार तेरे,
आनंद की बारिश होती है,
शरणागत।
शरणागत पर देवा तूने,
खुशियों के मेघ बरसाएं हैं।
हे शिव के लाला अर्ज़ सुनो,
हम शरण तुम्हारी आए हैं।



हे शिव के लाला अरज सुनो He Shiv Ke Lala Araj Suno | Ganesh Ji Ke Bhajan | Ganpati Songs, Bhakti Song

Latest Bhajan Lyrics
 
यह भजन "हे शिव के लाला" भगवान शिव की महिमा, कृपा और भक्ति को व्यक्त करने का एक अद्वितीय उदाहरण है। इस भजन में भक्त शिव के समर्पण और आश्रय की प्रार्थना करता है और उनके द्वारा संचालित जगत् को ठुकराने की बात नहीं करता। भक्त शिव की आराधना करके उनसे मंगल करता है और अपनी समस्याओं के समाधान की आशा करता है। इस भजन में शिव के गुणों की महिमा, उनके अद्भुत लीलाएं और उनके अनन्य भक्तिभाव को स्तुति की गई है। यह भजन शिव के प्रति आदर्श भावनाओं और श्रद्धा को प्रकट करता है और भक्तों को शिव की कृपा और आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url