थोड़ा देता है या ज्यादा देता है

थोड़ा देता है या ज्यादा देता है

थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता है,
बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है।

हमारे पास जो कुछ भी,
है इसी की है मेहरबानी,
हमेशा भेजता रहता,
कभी दाना कभी पानी,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता है,
बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है।

हमेशा भूखे उठते हैं,
कभी भूखे नहीं सोते,
भला तकलीफ हो कैसे,
हमारे श्याम के होते,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता है,
बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है।

दीया जो श्याम बाबा ने,
कभी कर्जा नहीं समझा,
दयालु श्याम ने हमको,
हमेशा अपना ही समझा,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता है,
बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है।

हमने बनवारी हरदम ही,
बड़े अधिकार से मांगा,
खुशी से इसने दे डाला,
जो भी दातार से मांगा,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता है,
बाबा देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है।




थोड़ा देता है या ज्यादा देता है |Thoda Deta Hai Ya Jyada Deta Hai | Khatu Shyam Bhajan | Bhajan |

Next Post Previous Post