हो तेरी स्तुति और आराधना

हो तेरी स्तुति और आराधना

हो तेरी स्तुति और आराधना,
हाले हाल्लेलूयाह,
हाल्लेलूयाह,
हाल्लेलूयाह।

हो तेरी स्तुति और आराधना,
करता हूँ मैं तुझसे यह प्रार्थना,
महिमा से तेरी तू,
इस जगह को भर,
जो भी चाहे तू यहां पर कर।

करुणा से तेरी नया दिन दिखा,
दया से तेरी मुझको बचाता है,
जब में पुकारूँ तू दौड़ा आता है,
जब मैं गिरूँ तो मुझे उठाता है।

सारे जहां में तुझसा कोई नही,
तेरे सिवा कोई प्रभु ही नहीं,
घुटने मैं टेकूं बस तेरे ही सामने,
तू मेरा प्रभु तू मेरा खुदा।

हो तेरी स्तुति और आराधना,
हाले हाल्लेलूयाह,
हाल्लेलूयाह,
हाल्लेलूयाह।

 


Ho Teri Stuthi Aur Aradhana | हो तेरी स्तुति और आराधना | Sr. Sweta |#TereLiye | ISHVANI TELEVISION

Next Post Previous Post