जो बैठे चरणों में तिहारे उसे वाणी भजन

जो बैठे चरणों में तिहारे उसे वाणी भजन

(मुखड़ा)
जो बैठे चरणों में तुम्हारे,
उसे वाणी का वरदान मिले,
माँ तू जिसकी ओर निहारे,
माँ तू जिसकी ओर निहारे,
उसे गुणियों में स्थान मिले,
जो बैठे चरणों में तुम्हारे,
उसे वाणी का वरदान मिले।।

(अंतरा)
वर दे वीणावादिनी वर दे,
स्वर, शब्दों से अंतस भर दे,
तेरी वीणा जब झंकारे,
साधक को नव प्राण मिले,
साधक को नव प्राण मिले,
जो बैठे चरणों में तुम्हारे,
उसे वाणी का वरदान मिले।।

(अंतरा)
शब्द कहाए ब्रह्म सहोदर,
कुछ भी नहीं संगीत से बढ़कर,
स्वर साधक जब स्वर से पुकारे,
उसे सहज स्वयं भगवान मिले,
उसे सहज स्वयं भगवान मिले,
जो बैठे चरणों में तुम्हारे,
उसे वाणी का वरदान मिले।।

(अंतरा)
कंठ समर्पित, गान समर्पित,
हृदय समर्पित, प्राण समर्पित,
अर्पित श्रद्धा-भाव हमारे,
हमें सांचे स्वर का ज्ञान मिले,
हमें सांचे स्वर का ज्ञान मिले,
जो बैठे चरणों में तुम्हारे,
उसे वाणी का वरदान मिले।।

(पुनरावृत्ति)
जो बैठे चरणों में तुम्हारे,
उसे वाणी का वरदान मिले,
माँ तू जिसकी ओर निहारे,
माँ तू जिसकी ओर निहारे,
उसे गुणियों में स्थान मिले,
जो बैठे चरणों में तुम्हारे,
उसे वाणी का वरदान मिले।।
 

जो बैठे चरणों मे तिहारे - Saraswati Mata Bhajan 2019 - Avinash Karn - Basant Panchmi Special Song
Next Post Previous Post