ज़िंदगी के सफर लिरिक्स Jindagi Ke Safar Me Lryics
ज़िंदगी के सफर लिरिक्स Jindagi Ke Safar Me Lryics
जिंदगी के सफर में,यीशु है तेरे संग,
तू भूलना नहीं,
प्यारे छोड़ना नहीं,
यीशु का दामन।
यीशु का फज़ल तेरे साथ रहेगा,
निराशा में नई आशा वह देगा,
संकट के समय तुझे सहारा देगा,
हाथों को थाम कर साथ चलेगा,
तू भूलना नहीं प्यारे छोड़ना नहीं,
यीशु का दामन,
जिंदगी के सफर में,
यीशु है तेरे संग।
दर्शन के साथ तुझे सेवा वह देगा,
प्रभु की महिमा तेरे जीवन से होगी,
भलाई से बुराई को जीत तू लेगा,
विश्वास की दौड़ को तू पूरी करेगा,
तू भूलना नहीं प्यारे छोड़ना नहीं,
यीशु का दामन,
जिंदगी के सफर में,
यीशु है तेरे संग।
जिंदगी के सफर में,
यीशु है तेरे संग,
तू भूलना नहीं,
प्यारे छोड़ना नहीं,
यीशु का दामन।