सांसों की माला से सिमरु मैं तेरा नाम लिरिक्स Sanso Ki Mala Se Lyrics
सांसों की माला से सिमरु मैं तेरा नाम लिरिक्स Sanso Ki Mala Se Lyrics
सांसों की माला से,सिमरु मैं तेरा नाम,
अपने मन की मैं जानू,
और पी के मन की राम,
सांसों की माला से,
सिमरु मैं तेरा नाम।
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी,
एक ही रूप,
प्रेम की माला जपते जपते,
आप बनी में श्याम,
सांसों की माला से,
सिमरु मैं तेरा नाम।
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है,
वो तो है निर्दोष,
अपने आप से बातें करते,
हो गई मैं बदनाम,
सांसों की माला से,
सिमरु मैं तेरा नाम।
सांसों की माला से,
सिमरु मैं तेरा नाम,
अपने मन की मैं जानू,
और पी के मन की राम,
सांसों की माला से,
सिमरु मैं तेरा नाम।