जीवन की सच्चाई सब मिट्टी है

जीवन की सच्चाई सब मिट्टी है

साई नाम है सोना,
बाकी सब मिट्टी है,
साई नाम है सोना,
बाकी सब मिट्टी है,
ये सोना मत खोना,
बाकी सब मिट्टी है।

जिनकी चिंता करता है,
तुझे चिता पे वही सुला देंगे,
जिनपे खून बहाता है,
पानी में वही बहा देंगे,
पिंडदान कर तेरा,
तुझसे पिंड सभी छुड़ा लेंगे,
ज़ायदाद पे दस्तखत,
मरने से पहले करवा लेंगे,
छोड़ ये रोना धोना,
पगले सब मिट्टी है,
ये सोना मत खोना,
बाकी सब मिट्टी है,
ये सोना मत खोना,
बाकी सब मिट्टी है।

मदद किये जा औरो की,
तेरी मदद को साई आएंगे,
चौरासी के चुंगल से,
बाबा ही तुझे बचाएंगे,
उनकी तरफ़ चल चार कदम,
बाबा सो कदम बढ़ाएंगे,
श्रद्धा और सबुरी का,
अमृत बाबा ही पिलायेंगे,
ये अमृत है सलोना,
प्यारे सब मिट्टी है,
ये सोना मत खोना,
बाकी सब मिट्टी है।

पैसा बहुत कमाया तूने,
अब कुछ पूण्य कमाले,
तू रब को क्या,
मुह दिखलायेगा,
छोड़ दे धंधे काले तू,
पैसा पैसा पैसा पैसा,
सोते में भी बोले तू,
ओ माटी के पुतले काहे,
मन की आंख न खोले तू,
छोड़ ये जादू टोना,
प्यारे सब मिट्टी है,
ये सोना मत खोना,
बाकी सब मिट्टी है।
 


जीवन की सच्चाई सब मिट्टी है। निर्गुण भजन। सोना जाधव |New bhajan


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post