जो खेल गये प्राणो पे श्री राम के लिये
जो खेल गये प्राणो पे,
श्री राम के लिये,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिये।
सागर को लांग के इसने,
सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में बजा कर आया,
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिये,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिये।
लक्ष्मण को बचाने की,
जब सारी आशाये टूटी,
ये पवन वेग से जाकर,
लाये संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिये,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिये।
सालासर में भक्तो की ये,
पूरी करे मुरादे,
मेहंदीपुर ये सोनू दुखियो,
के दुखारे काटे,
दुनिया से निराले इसके,
दोनों धाम के लिये,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिये।
Supehit New Hanuman Bhajan 2021 | Jo Khel Gaye Prano Pe Shri Ram Ke Liye | Tuseday Special
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)