माँ जम्मू से आजा मेरी वैष्णो देवी मैया

माँ जम्मू से आजा मेरी वैष्णो देवी मैया

माँ जम्मू से आजा,
मेरी वैष्णो देवी मैया,
माँ जम्मू से आजा,
मेरी वैष्णो देवी मैया,
तेरे चरण की धुल मिले तो,
चल जाए जीवन नैया,
हो जय हो शेरोवाली,
ऊँचे डेरोवाली।

दिन रैन मैं तुझे पुकारू,
कब से तेरी राह निहारु,
सुना है तू सुनती है,
घावों को तू भरती है,
मेरे जीवन को बना दे,
मेरी मेहरो वाली मैया,
तेरे चरण की धुल मिले तो,
चल जाए जीवन नैया,
हो जय हो शेरोवाली,
ऊँचे डेरोवाली।

सब खेल तुम्हारे मैया,
माँ तुम जीवन की खिवैया,
तुमसे प्रीत लगाई,
मेरी बिगड़ी बात बनाई,
तेरा मैंने प्यार है पाया,
ओ मेरी अम्बे मैया,
तेरे चरण की धुल मिले तो,
चल जाए जीवन नैया,
हो जय हो शेरोवाली,
ऊँचे डेरोवाली।

माँ जम्मू से आजा,
मेरी वैष्णो देवी मैया,
माँ जम्मू से आजा,
मेरी वैष्णो देवी मैया,
तेरे चरण की धुल मिले तो,
चल जाए जीवन नैया,
हो जय हो शेरोवाली,
ऊँचे डेरोवाली।
 



किस्मत वालो को नसीब होता है ये भजन | Ma Jammu Se Aaja | Mata Bhajan 2023 ,New Mata Bhajan ,Devi Geet

Next Post Previous Post