माँ जम्मू से आजा मेरी वैष्णो देवी मैया लिरिक्स Maa Jammu Se Aaja Lyrics
माँ जम्मू से आजा मेरी वैष्णो देवी मैया लिरिक्स Maa Jammu Se Aaja Lyrics
माँ जम्मू से आजा,मेरी वैष्णो देवी मैया,
माँ जम्मू से आजा,
मेरी वैष्णो देवी मैया,
तेरे चरण की धुल मिले तो,
चल जाए जीवन नैया,
हो जय हो शेरोवाली,
ऊँचे डेरोवाली।
दिन रैन मैं तुझे पुकारू,
कब से तेरी राह निहारु,
सुना है तू सुनती है,
घावों को तू भरती है,
मेरे जीवन को बना दे,
मेरी मेहरो वाली मैया,
तेरे चरण की धुल मिले तो,
चल जाए जीवन नैया,
हो जय हो शेरोवाली,
ऊँचे डेरोवाली।
सब खेल तुम्हारे मैया,
माँ तुम जीवन की खिवैया,
तुमसे प्रीत लगाई,
मेरी बिगड़ी बात बनाई,
तेरा मैंने प्यार है पाया,
ओ मेरी अम्बे मैया,
तेरे चरण की धुल मिले तो,
चल जाए जीवन नैया,
हो जय हो शेरोवाली,
ऊँचे डेरोवाली।
माँ जम्मू से आजा,
मेरी वैष्णो देवी मैया,
माँ जम्मू से आजा,
मेरी वैष्णो देवी मैया,
तेरे चरण की धुल मिले तो,
चल जाए जीवन नैया,
हो जय हो शेरोवाली,
ऊँचे डेरोवाली।