येसु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीें लिरिक्स Yeshu Masih Tere Jaisa Lyrics

येसु मसीह तेरे जैसा है कोई नही लिरिक्स Yeshu Masih Tere Jaisa Lyrics

यीशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं,
तेरे चरनों में झुके आसमान,
और महिमा गाये सभी,
यीशु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीं।

तेरे चरनों में झुके आसमान,
और महिमा गाये सभी।

हम गाये होसन्ना,
तू राजाओं का है राजा,
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा।

हम गाये होसन्ना,
तू राजाओं का है राजा,
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा।

प्यारे पिता तूने हमसे,
कितना प्यार किया,
हमें पापों से छुड़ाने को,
अपने बेटे को कुर्बान किया।

प्यारे पिता तूने हमसे,
कितना प्यार किया,
हमें पापों से छुड़ाने को,
अपने बेटे को कुर्बान किया।

हम गाये होसन्ना,
तू राजाओं का है राजा,
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा।

हम गाये होसन्ना,
तू राजाओं का है राजा,
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा।

हम गाये होसन्ना,
तू राजाओं का है राजा,
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा।

हम गाये होसन्ना,
तू राजाओं का है राजा,
तेरी महिमा होवे सदा,
तू है प्रभु हमारा खुदा।
 



येसु मसीह तेरे जैसा है कोई नहीें। Yesu Masi tere jaisa hai koi nhi/ Christian Hindi song

Latest Bhajan Lyrics
Next Post Previous Post