मां को हम चाहते हैं ऐसे
मां को हम चाहते हैं ऐसे,
मरने वाला कोई हो,
मरने वाला कोई जिंदगी,
चाहता हो जैसे,
मां को हम चाहते हैं ऐसे।
मेरी मैया को टीका पहना दो,
टीका ही नहीं,
बिंदिया से सजा दो ऐसे,
मां को हम चाहते हैं ऐसे।
मेरी मैया को हरवा पहना दो,
हरवा ही नहीं,
माला से सजा दो ऐसे,
मां को हम चाहते हैं ऐसे,
मरने वाला कोई जिंदगी,
चाहता हो जैसे।
मेरी मैया को कंगना पहना दो,
कंगना ही नहीं,
मेहंदी से सजा दो ऐसे,
मां को हम चाहते हैं ऐसे,
मरने वाला कोई जिंदगी,
चाहता हो जैसे।
मेरी मैया को पायल पहना दो,
पायल ही नहीं,
महावर से सजा दो ऐसे,
मां को हम चाहते हैं ऐसे,
मरने वाला कोई जिंदगी,
चाहता हो जैसे।
मेरी मैया को लहंगा पहना दो,
लहंगा ही नहीं,
चुनरी से सजा दो ऐसे,
मां को हम चाहते हैं ऐसे,
मरने वाला कोई जिंदगी,
चाहता हो जैसे।
मेरी मैया को,
हलवा खिला दो,
हलवा ही नहीं,
छोले से झिका दो ऐसे,
मां को हम चाहते हैं ऐसे,
मरने वाला कोई जिंदगी,
चाहता हो जैसे।
मां को हम चाहते हैं ऐसे,
मरने वाला कोई हो,
मरने वाला कोई जिंदगी,
चाहता हो जैसे,
मां को हम चाहते हैं ऐसे।
|| माँ को हम चाहते है ऐसे || MAA KO HAM CHAHTE HAI AESE || #NAVRATREBHAJAN #MAATAKEBHAJAN
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)