तुम्हें बेटे ने पुकारा माँ, तुम्हें आना पड़ेगा, इक तू ही सहारा माँ, तुम्हें आना पड़ेगा, तुम्हें बेटे ने पुकारा माँ, तुम्हें आना पड़ेगा।
एक बुलावे पर आ जाती, है प्यारी मेरी माँ,
बेटा जो दुख पे हो, क्या सुख पाती है माँ, आज बेटे ने पुकारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा, इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा, तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ, तुम्हें आना पड़ेगा।
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
बेटे के सब कष्टों को माँ, पल में हर लेती है, बेटे के खुशियों को, माँ पल में भर देती है, मुझे तेरा ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा, इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा, तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ,
तुम्हें आना पड़ेगा।
माँ बेटे रिश्ता तो, सब रिश्तो में प्यारा है, माँ ही है जिसने, जग को संवारा है, मोहित सहारा तेरा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा, इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा, तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ, तुम्हें आना पड़ेगा।
संकट हर लेगा ये भजन - Tumhe Bete Ne Pukara Maa - 2023 दुर्गा भजन - Mata Bhajan 2023 @Durga Kripa