माँ तेरी कृपा से तेरे मंदिर आया हूं
माँ तेरी कृपा से तेरे मंदिर आया हूं
माँ तेरी कृपा से,तेरे मंदिर आया हूं,
मेरी कर सुनवाई माँ,
मैं दुखिया आया हूं,
माँ तेरी कृपा से,
तेरे मंदिर आया हूं।
जय माँ शेरावाली,
ऊँचे पहाड़ो वाली,
जय माँ ज्योतावाली,
जय माँ मेहरावाली।
जब नाम लिया मैंने,
बड़ा सुकून पाया है,
तेरी किरपा से ओ माँ,
ये धुप भी छाया है,
मुझको हँसा दे माँ,
रोते हुए आया हूं,
माँ तेरी कृपा से,
तेरे मंदिर आया हूं।
कहने को अपने है,
सब साथ नहीं पाया,
मैं कैसे बताऊ माँ,
कुछ कर ही नहीं पाया,
मेरी आस जगा दे माँ,
दुनिया से सताया हूँ,
माँ तेरी कृपा से,
तेरे मंदिर आया हूं।
जय माँ शेरावाली,
ऊँचे पहाड़ो वाली,
जय माँ ज्योतावाली,
जय माँ मेहरावाली।
तेरी इतनी दया हो माँ,
जीने को काफी है,
अपनी गलती की माँ,
माँगता अजय माफ़ी है,
आके चरणों में माँ,
मैं खुशिया पाया हूँ,
माँ तेरी कृपा से,
तेरे मंदिर आया हूं।
मेरी माँ ,तेरे मंदिर आया हूं, Mata Rani Ke Bhajan ,Mata Bhajan ,Devi Geet : Ajay Anand@jmddevibhakti