काली माँ ज्योत जगाई है

काली माँ ज्योत जगाई है

काली माँ ज्योत जगाई है,
सवाली बन दर पे आये है,
आये सर को मैं झुकाने,
तेरे दर पे हो मैया रानी।

सुन्दर है तेरा भवन,
सुन्दर ये स्वरुप है,
कोटि कोटि तुम्हे,
मेरा प्रणाम है,
जो भी तेरे दर पे आया,
वो ना कभी खाली गया,
तुम्ही हो खप्पर वाली,
काली माँ ज्योत जगाई है।

विनती करो मंजूर,
तेरी शरण आया हूं,
बालक हूं माँ मैं तेरा,
तेरी शरण आया हूं,
तेरी महिमा गाता हूँ,
तुमसे आस लगाता हूं माँ,
शान तेरी है निराली,
काली माँ ज्योत जगाई है।

काली माँ ज्योत जगाई है,
सवाली बन दर पे आये है,
आये सर को मैं झुकाने,
तेरे दर पे हो मैया रानी।
 



Kali Maa Jyot Jagai Hai : Mata Rani Ke Bhajan : Mata Bhajan : Devi Geet
Next Post Previous Post