महाराजा यीशु तोरी
महाराजा यीशु तोरी
महाराजा यीशु तोरी,होवे जय जयकारी,
अपने जन्म की ख़ातिर,
तूने चुन ली मरियम कुंवारी,
पापिन कारण तूने यीशु,
स्वर्ग से देह है धारी।
क्रूस के ऊपर संकट सहके,
देखी मौत नियारी,
जान को देके यीशु,
आशा पूरी की है हमारी,
गठरी थी गुनाह की भारी,
यीशु जी ने उतारी,
कर्ज हमारा,
आप ही चुका कर,
चढ़ गये स्वर्ग अपारी।
यीशु कहता रूह में,
कर लो तौबा नर और नारी,
मुआफ़ी का यह वक़्त है प्यारों,
रूह उल कुदुस है जारी।
MAHARAJA YISHU TORI | FILADELFIA MUSIC | HINDI CHRISTIAN SONG