हो मैया मेरी सुनो तेरा सहारा

हो मैया मेरी सुनो तेरा सहारा

हो मैया मेरी सुनो,
तेरा सहारा,
माँ तेरे बिना कौन हमारा।

तेरी भक्ति में मैया,
मगन रहता हूँ मैं,
तुम ही हो जग कल्याणी,
भक्ति करू मैं,
हो मैया रानी तेरा सहारा,
माँ तेरे बिना कौन हमारा,
हो मैया मेरी सुनो।

करुणा की सागर हो तुम,
माता रानी,
अनंत रूप हो तुम,
मात भवानी,
राहुल भक्त है तेरा,
तुझे ही पुकारू,
माँ तेरे बिना कौन हमारा,
हो मैया मेरी सुनो।
 


सबसे दर्द भरी भजन - मैया मेरी - एक नए अंदाज़ में | Mata Bhajan 2023 | New Mata Bhajan 2023 ,Devi Geet


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post