मैया रानी करदो कृपा मुझपे
मैया रानी करदो कृपा मुझपे
मैया रानी करदो,कृपा मुझपे,
रखी है उम्मीद,
बड़ी तुझपे,
अलख जगाई,
आके द्वार तेरे पे,
ममता की करदो,
तुम छाव मुझपे,
मैया रानी करदो,
कृपा मुझपे,
रखी है उम्मीद,
बड़ी तुझपे।
आये तेरे दर पे,
थक हार के,
बेड़ा मेरा डूब रहा,
मैया तार दे,
हम ने तो लगाया,
जीवन दाव तुझपे,
रखी है उम्मीद,
बड़ी तुझपे,
मैया रानी करदो,
कृपा मुझपे,
रखी है उम्मीद,
बड़ी तुझपे।
जग का सताया,
जाऊ किस दर माँ,
सिवा तेरे दर के,
ना दर कोई माँ,
अपनों ने किये है,
क्या क्या घाव मुझपे,
रखी है उम्मीद,
बड़ी तुझपे,
मैया रानी करदो,
कृपा मुझपे,
रखी है उम्मीद,
बड़ी तुझपे।
तू भी मुख मोड़ेगी,
तो मर जाऊँगा,
रख चरणों में,
हर्ष तर जाऊँगा,
बेरुखी का कर,
ना वर्ताव मुझसे,
रखी है उम्मीद,
बड़ी तुझपे,
मैया रानी करदो,
कृपा मुझपे,
रखी है उम्मीद,
बड़ी तुझपे।
Maiya Rani Kardo Kirpa Mujhpe _ Mata Rani Ke Bhajan : Mata Bhajan : Devi Geet : Navratri 5th Day