मैया तेरे नाम के दीवाने हो गये

मैया तेरे नाम के दीवाने हो गये

मस्ती में रंग मस्ताने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये,
मैया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये।

तेरे बिन दिल कही लगता नहीं,
मन का चिराग मेरा जगता नहीं,
सारी दुनिया से बेगाने हो गये,
मैया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये।

तेरे बिना मैया मुझे कुछ भाता नहीं,
चैन मेरे दिल को भी आता नहीं,
लबो पे तेरे ही तराने हो गये,
मैया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये।

हम सब तेरे बच्चे है मैया,
अक्लो के थोड़े थोड़े कच्चे है मैया,
पुरण ये मन के अफ़साने हो गये,
मैया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये।

मस्ती में रंग मस्ताने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये,
मैया तेरे नाम के दीवाने हो गये,
मस्ती में रंग मस्ताने हो गये।
 

Bhajan Maiya Tere naam ke deewane Ho gaye.Mata Vaishno Devi bhajan.

Next Post Previous Post