तेरी कृपा से ही सारा जग काम करता

तेरी कृपा से ही सारा जग काम करता

तेरी कृपा से ही सारा,
जग काम करता,
तेरी शक्ति से ही,
सूरज और चाँद चढ़ता,
तेरी कृपा से ही सारा,
जग काम करता।

तु ही सृष्टि का,
चक्र चलाती है,
और भक्तों का,
मान बढ़ाती है,
तेरा नाम हो जहाँ,
वहाँ ना पाप रहता,
जर्रा जर्रा जर्रा तेरी,
जय जय कार करता,
तेरी कृपा से ही सारा,
जग काम करता।

तुम्हे भूल के,
कष्ट उठाते है,
तब शरण में,
तेरी हम आते है,
तेरा नाम हो जहाँ,
वहाँ ना पाप रहता,
जर्रा जर्रा जर्रा तेरी,
जय जय कार करता,
तेरी कृपा से ही सारा,
जग काम करता।

तुम्हे भूल के भी,
स्वीकारे हम,
तू है माता और,
पुत्र तुम्हारे हम,
तेरा नाम जहाँ रहता,
वहाँ ना पाप रहता,
जर्रा जर्रा जर्रा तेरी,
जय जय कार करता,
तेरी कृपा से ही सारा,
जग काम करता।
 


Teri kripa se hi sara jag kaam karta ...

Next Post Previous Post