जैसा चाहो वैसा समझना, बस तुमसे है इतना कहना, मांगने की आदत तो जाती नहीं है, तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं है, जैसा चाहो वैसा समझना।
बड़े बड़े पैसे वाले भी,
तेरे द्वार पे आते है, मुझे मालूम है ये मैया, तुमसे मांग के जाते है, मांगने में इज्ज़त तो जाती नहीं है, तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं है, जैसा चाहो वैसा समझना।
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
तुझसे माँ मैं शर्म करू तो, और कहाँ मैं जाऊँगा, मैं अपने परिवार का खर्चा, और कहाँ से लाऊंगा, ये दुनिया तो बिगड़ी बनाती नहीं है, तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं है, जैसा चाहो वैसा समझना।
जैसा चाहो वैसा समझना, बस तुमसे है इतना कहना, मांगने की आदत तो जाती नहीं है, तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं है, जैसा चाहो वैसा समझना।
पहले नवरात्रि का No 1 माता भजन | Jaisa Chaho Waisa Samjhna | Mata Bhajan 2023 | New Mata Bhajan 2023