मेरा श्याम मेरा ध्यान रखे आठों पहर

मेरा श्याम मेरा ध्यान रखे आठों पहर

मेरा श्याम मेरा ध्यान,
रखे आठों पहर,
इसके होते मैं करूं,
काहे चिंता फिकर।

सोऊं मैं जब ये मेरी,
करता पहरेदारी है,
जागूं मैं जब से मेरी,
करता पहरेदारी है,
हर पल मेरा साथ निभाता,
जी भर मुझपे प्यार लुटाता,
ज्यादा मैं क्या कहूं।

मेरा श्याम मेरा ध्यान,
रखे आठों पहर,
इसके होते मैं करूं,
काहे चिंता फिकर।

इसके भरोसे मैंने,
अपना सब कुछ छोड़ा है,
दुनिया को छोड़,
रिश्ता सांवरे से जोड़ा है,
जन्म जन्म का है ये साथी,
जीवन की दीपक की बाती,
ज्यादा मैं क्या कहूं।

मेरा श्याम मेरा ध्यान,
रखे आठों पहर,
इसके होते मैं करूं,
काहे चिंता फिकर।

किस्मत का पुण्य कोई,
काम मेरे आया है,
जग के मालिक ने,
मोहित मुझे अपनाया है,
प्यारा प्यारा श्याम हमारा,
ये मेरे जीने का सहारा,
ज्यादा मैं क्या कहूं।

मेरा श्याम मेरा ध्यान,
रखे आठों पहर,
इसके होते मैं करूं,
काहे चिंता फिकर।
 


Mera Shyam | By Radhika Gargi | Shri Khatu Shyam Bhajan

Next Post Previous Post