मेरे घर में आई मैया
मेरे घर में आई मैया
मेरे घर में आई मैया,मैं वारी जाऊं मैया जी,
मेरी पार करेगी नैया,
मैं वारी जाऊं मैया जी,
बलिहारी जाऊं मैया जी।
मेरे घर में ना कोई आसन है,
ना चौकी ना ही सिंहासन है,
बस श्रद्धा की है छैया,
मैं वारी जाऊं मैया जी,
मेरे घर में आई मैया।
ना कोई दीपक बाती मैया,
ना सुख का कोई समान मैया,
मैं पड़ूं मैया के पैया,
मैं वारी जाऊं मैया जी,
मेरे घर में आई मैया।
मेरा और ना कोई सहारा मां,
तूने सबको पार उतारा मां,
मेरी भी बनो खिवैया,
मैं वारी जाऊं मैया जी,
मेरे घर में आई मैया।
मेरे घर में भवानी आई है,
खुशियां ही खुशियां लाई है,
मैं नाचूं ता ता थैया,
मैं वारी जाऊं मैया जी,
मेरे घर में आई मैया,
मैं वारी जाऊं मैया जी।
Mere Ghar Mein [Full Song] Aao Maiya Ji Tumhen Bhog Lagaoon
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।