मेरे जीवन की बंध गई डोर
मेरे जीवन की बंध गई डोर,
मां अंबे तेरे चरणन में,
रानी तेरे चरनन में,
महारानी तेरे चरनन में,
मेरे जीवन की बंध गई डोर,
मां अंबे तेरे चरणन में।
तू एक इशारा कर दे,
मैं दौड़े आऊं तेरे दर पे,
मैं तो नाचू बनकर मोर,
मां अंबे तेरे चरणों में,
मेरे जीवन की बंध गई डोर,
मां अंबे तेरे चरणन में।
मेरा पल में भाग्य बदल दे,
इशारा तेरी करुणा का,
मेरे जीवन की मिट जाए दौड़,
मां अंबे तेरे चरणों में,
मेरे जीवन की बंध गई डोर,
मां अंबे तेरे चरणन में।
तेरी शोभा है जग से न्यारी,
मैं वारी जाऊं तेरे दर पे,
तेरे द्वारा ही हो मेरी भौर,
मां अंबे तेरे चरणन में,
मेरे जीवन की बंध गई डोर,
मां अंबे तेरे चरणन में।
मेरे जीवन की बंध गई डोर,
मां अंबे तेरे चरणन में,
रानी तेरे चरनन में,
महारानी तेरे चरनन में,
मेरे जीवन की बंध गई डोर,
मां अंबे तेरे चरणन में।
Jag Janani Maa Vaishno Bhajan - mere jeevan ki bandh gayi dor
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)