मुझको हारा वाले, तेरे दर पे आना है, मेरे प्यारे श्याम, तेरा दर्शन पाना है, कलयुग में मेरे श्याम जी ने, डंका बजाना है, मुझको श्याम तेरा, सोणा दर्शन पाना है।
जग का ठुकराया मैं, श्याम आया तेरे द्वारे, हाथ पकड़ के पार लगादे, नैया मेरी किनारे, इतनी सी बस चाह मेरी, तुझे अपना बनाना है, मेरे प्यारे श्याम, तेरा दर्शन पाना है।
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
मेरे प्यारे श्याम, अब सुन लो विनय हमारी, सबकी तुम सुनते हो, कब आयेगी मेरी बारी, तेरे रंग में दाता, मुझको तो रंग जाना है, मेरे प्यारे श्याम, तेरा दर्शन पाना है।
मुझको हारा वाले, तेरे दर पे आना है, मेरे प्यारे श्याम, तेरा दर्शन पाना है, कलयुग में मेरे श्याम जी ने, डंका बजाना है, मुझको श्याम तेरा, सोणा दर्शन पाना है।
श्यामजी का बहुत ही प्यारा भजन - श्याम तेरे दर्शन का सारा जग दीवाना - Best Shyam Bhajan - Tara Devi