मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुई
मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुई,
मेरी दुनिया देखो बदल गयी,
मुझपे रहमत की बरसात होने लगी,
मेरी किस्मत देखो चमक गयी,
मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुई।
श्याम जी की कृपा जो मिलती रहे,
झोलिया गरीबो की भरती रहे,
पानी से दीप जले देखो,
अंधयारी सारी हट गयी,
मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुई।
श्याम जी के चरणों में अमृत धार,
कर देती सबका उद्धार,
हर नैया को श्याम सुंदर पार करे,
देखो मझधार अब फिसल गयी,
मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुई।
श्रद्धा जो भक्तो की मिलती रहे,
आँखे भी श्याम की हसती रहे,
वो नम की रात मिलेगी सदा,
देखो अंधयारी सारी हट गयी,
मेरे श्याम की नज़रे कर्म हुई।
श्याम मुझपे भी Shyam Mujhpe Bhi Najrein Karam Keejiye I RASIK POORAN PAGAL, Krishna Bhajan, HD Video
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं