प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा लिरिक्स Prem Tumase Kiya Hai Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा लिरिक्स Prem Tumase Kiya Hai Lyrics

प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा,
साथ मेरा निभाना पड़ेगा,
भक्त वत्सल हो तुम तो साँवरिया,
आज तुमको दिखाना पड़ेगा।

मीरा के प्रेम वश में होकर,
तूने अमृत बनाया जहर को
राणा ने लाख कांटे बिछाए,
तूने आसां किया था डगर को,
सर्प के उस पिटारे को फिर से,
पुष्प हार बनाना पड़ेगा,
प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा।

मीत तेरा बना था सुदामा,
दुख में भी तो तुझे था रिझाता,
फूटी कौड़ी भी पास नहीं थी,
भावना का वो भोग लगाता,
आज फिर से वो तंदुल कन्हैया,
तुझको भोग लगाना पड़ेगा,
प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा।

प्रेम अर्जुन ने तुमसे किया तो,
रथ को उसके था तुमने चलाया,
जो बने द्रौपदी के थे भ्राता,
चीर उसका था तुने बढ़ाया,
ज्ञान गीता में तुमने दिया जो,
आज फिर से सुनाना पड़ेगा,
प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा।

जिसने तुमसे है प्रेम बनाया,
तुम समझ लेते उनके इशारे,
ऐसा हमने सुना है की बाबा,
हारे के तुम हो बनते सहारे,
कमला के भी तो प्रेम का बाबा,
मोल तुमको चुकाना पड़ेगा,
प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा।
 


प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया कृष्ण जी का बहुत ही प्रेम भरा भजन

Next Post Previous Post