मेरी भी खबर रखना मेरा भी हाल लेना

मेरी भी खबर रखना मेरा भी हाल लेना

मेरी भी खबर रखना,
मेरा भी हाल लेना,
पहले भी संभाला है,
आगे भी संभाल लेना।

बड़ी उलझन है पग पग,
सूझे ना राह कोई,
सुलझा दो सारी उलझन,
नहीं और चाह कोई,
तेरा तो काम भक्तों को,
मुश्किल से निकाल लेना,
मेरी भी खबर रखना,
मेरा भी हाल लेना,
पहले भी संभाला है,
आगे भी संभाल लेना।

तुम हो दया के सिंधु,
मेरी बांह थामे रखना,
तुम हो जो रहनुमा तो,
फिर क्यूँ पड़े भटकना,
मैं गिरूं तो मेरे हाथ में,
तुम हाथ डाल लेना,
मेरी भी खबर रखना,
मेरा भी हाल लेना,
पहले भी संभाला है,
आगे भी संभाल लेना।

मेरी भी खबर रखना,
मेरा भी हाल लेना,
पहले भी संभाला है,
आगे भी संभाल लेना।
 


Meri Bhi Khabar Rakhna | Raj Kumar Bhardwaj | Mohal Lal | Rahul Goswami | Premanand Govind Sharan Ji

Next Post Previous Post