मेरी मैया की पायल सुनार कर दे
मेरी मैया की पायल सुनार कर दे,
मेरी मैया की पायल सुनार कर दे,
मैं तो पहनाऊगी माँ के पैरो में।
माथे में बिंदिया लाल चुनरिया,
हाथो में कंगना चमके मुंदरिया,
बस इतना जरा सा काम कर दे,
मैं तो पहनाऊगी माँ के पैरो में।
भा गयी मैया की मोहिनी मूरतिया,
चाँद सी चमके माँ की सूरतिया,
मेरी मैया के बिछुए सुनार कर दे,
मैं तो पहनाऊगी माँ के पैरो में।
मेरी मैया की पायल सुनार कर दे,
मैं तो पहनाऊगी माँ के पैरो में,
मेरी मैया की पायल सुनार कर दे,
मैं तो पहनाऊगी माँ के पैरो में।
बहुत दर्द भरा भजन आंसू रोक नहीं पाओगे | Meri Maiya Ki Payal "New Mata Bhajan ,Devi Geet "Mata Bhajan