मिलने तुझसे आये बाबा सुनले खाटूवाले

मिलने तुझसे आये बाबा सुनले खाटूवाले

मिलने तुझसे आये बाबा,
सुनले खाटूवाले,
कहती दुनिया सारी,
तुम हो हारे के सहारे,
मिलने तुझसे आये बाबा,
सुनले खाटूवाले।

सबने सताया,
मुझे सबने रुलाया,
मन की कभी अपने,
मैं कह ना पाया,
अपने जो भी थे,
हुए सब पराये,
दुख में रोबिन के,
ना कोई काम आये,
फिर एक दिन तब,
किसी ने बताया,
जा खाटू तू अब,
वहां सबने पाया,
आया हूँ जो दर पे तेरे,
दूर करो अंधियारे,
कहती दुनिया सारी,
तुम हो हारे के सहारे,
मिलने तुझसे आये बाबा,
सुनले खाटूवाले।

मन से थी एक दिन,
ये आवाज़ आई,
कहाँ वो अदालत,
जहाँ हो सुनाई,
लाखों की किस्मत,
जो तुमने बनाई,
करी आस तुमसे,
लगन है लगाई,
नज़रें हो मुझ पर,
अगर श्याम तेरी,
आकाश छू लू ये,
दुनिया हो मेरी,
करवा दो अब कीर्तन,
घर में मेटो कष्ट हमारे,
कहती दुनिया सारी,
तुम हो हारे के सहारे,
मिलने तुझसे आये बाबा,
सुनले खाटूवाले।

मिलने तुझसे आये बाबा,
सुनले खाटूवाले,
कहती दुनिया सारी,
तुम हो हारे के सहारे,
मिलने तुझसे आये बाबा,
सुनले खाटूवाले।



मिलने तुझसे आये बाबा सुनले खाटूवाले | Milne Tujhse Aaye Baba | Khatu Shyam New Bhajan | Robin Sangal

Next Post Previous Post