मुझे अपना बना ले

मुझे अपना बना ले

लाखों भक्त है तेरे बाबा,
एक और बढ़ा ले,
मुझे अपना बना ले,
लाखों भक्त है तेरे बाबा,
एक और बढ़ा ले,
मुझे अपना बना ले।

बाबुल ने लगाई,
तेरी लगन सांवरे,
करू अंतर्मन से,
तेरा भजन सांवरे,
बाबुल ने लगाई,
तेरी लगन सांवरे,
करू अंतर्मन से,
तेरा भजन सांवरे,
लाखों दीवाने हैं तेरे बाबा,
लाखों भक्त है तेरे बाबा,
एक और बढ़ा ले,
मुझे अपना बना ले।

हम भी तो तुम्हारी,
है पूजा करते,
तुझे भोग लगाते,
फिर भोजन करते,
हम भी तो तुम्हारी है,
पूजा करते,
तुझे भोग लगाते,
फिर भोजन करते,
चाकर है हम भी तेरे बाबा,
लाखों भक्त है तेरे बाबा,
एक और बढ़ा ले,
मुझे अपना बना ले।

श्री श्याम बहादुर ने,
अलख जगाई,
आलू सिंह जी ने,
राह अपनाई,
श्री श्याम बहादुर ने,
अलख जगाई,
आलू सिंह जी ने,
राह अपनाई,
पर्चे हैं तेरे कितने बाबा,
एक और दिखा दे,
मुझे अपना बना ले,
लाखों भक्त है तेरे बाबा,
एक और बढ़ा ले,
मुझे अपना बना ले।

लाखों भक्त है तेरे बाबा,
एक और बढ़ा ले,
मुझे अपना बना ले।


Sheesh Sanware Ka || Manoj Kumar Thathera || Latest Shyam Baba Bhajan

Next Post Previous Post