हे राधावल्लभ प्यारे

हे राधावल्लभ प्यारे

हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
बिन तेरे यूँ बेसहारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे।

जबसे निहारा तुमको है मैंने,
बन बैठे नैनो के तारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे।

प्यारी छवि है मन में बसी है,
तन बावरा हो गया रे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे।

तुमसे ही शान,
महफ़िल की सुनलो,
तुम ही से है ये नज़ारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे।

जग में रहूं पर तेरा ही बनकर,
करता रहूं काम सारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे।

हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
बिन तेरे यूँ बेसहारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे।
 


Hey Radhavallabh Pyaare || Pt. Govinda Sharma || Latest Shree Radhavallabh Bhajan

Next Post Previous Post