पहाड़ों वाली दाती के ही दर पे बात बनती है लिरिक्स Pahado Wali Dati Lyrics

पहाड़ों वाली दाती के ही दर पे बात बनती है लिरिक्स Pahado Wali Dati Lyrics

पहाड़ों वाली दाती के ही,
दर पे बात बनती है,
पहाड़ों वाली दाती के ही,
दर पे बात बनती है,
युगों से भटके जीवों की,
यहीं पर बिगड़ी बनती है,
पहाड़ों वाली दाती के ही,
दर पे बात बनती है।

शरण में मां की जो आये,
भव से पार उतर जाये,
चरण गंगा की लहरों से ही,
नावें पार उतारती है,
चरण गंगा की लहरों से ही,
नावें पार उतारती है,
पहाड़ों वाली दाती के ही,
दर पे बात बनती है।

मैया अपने बुलावे पे,
भक्त दर पे ले आती है,
बिठाकर अपने चरणो में,
मेरी मां दिल की सुनती है,
बिठाकर अपने चरणो में,
मेरी मां दिल की सुनती है,
पहाड़ों वाली दाती के ही,
दर पे बात बनती है।

मां रखना अपने चरणो में,
मुझे कुछ भी बना देना,
तेरे चरणों की धुली से ही,
सबकी किस्मत बनती है,
तेरे चरणों की धुली से ही,
सबकी किस्मत बनती है,
पहाड़ों वाली दाती के ही,
दर पे बात बनती है।

मां का अक्ष है बेटा,
ना मां से दूर हो सकता,
मां ही बेटे की उंगली को,
हमेशा थामे रखती है,
मां ही बेटे की उंगली को,
हमेशा थामे रखती है,
पहाड़ों वाली दाती के ही,
दर पे बात बनती है।

तेरे दरबार जगदम्बे,
जहां पे इक लोता है ऐसे,
तेरे दर के फकीर की ही,
झोली पल में भरती है,
तेरे दर के फकीर की ही,
झोली पल में भरती है,
पहाड़ों वाली दाती के ही,
दर पे बात बनती है।

तेरे तो धाम की मिट्टी,
तो बात निराली है
जिसे मिल जाती है,
नेमत ये सिर का ताज बनती है,
जिसे मिल जाती है,
नेमत ये सिर का ताज बनती है,
पहाड़ों वाली दाती के ही,
दर पे बात बनती है।

पहाड़ों वाली दाती के ही,
दर पे बात बनती है,
पहाड़ों वाली दाती के ही,
दर पे बात बनती है,
युगों से भटके जीवों की,
यहीं पर बिगड़ी बनती है,
जय जय अम्बे मां।
 



Pahadowali Dati K Hi Dar Par Baat Banti Hai। Maninder ji।

Latest Bhajan Lyrics
 
आपने लोकप्रिय भजन " Pahadowali Dati K Hi Dar Par Baat Banti Hai। Maninder ji। " के लिरिक्स/बोल इस लेख में देखे हैं, ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट (Lyricspandits) पर विजिट जरुर करते रहें. प्रसिद्ध भजन Bhajan भजन जिसका टाइटल Pahadowali Dati K Hi Dar Par Baat Banti Hai। Maninder ji। है के लिरिक्स/बोल यहाँ दिए गए हैं। इस भजन के गायक  और लेखक के विषय में जानकारी को निचे दिया गया है। आशा है यह भजन आपको अवश्य ही पसंद आया होगा।

इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. बोल राधा बोल अब तू जाएगी कहाँ भजन लिरिक्स Bol Radha Bol Aub Tu Jaayegi Kahan Bhajan Lyrics-Ram Kumar Lakkha
  2. राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ, तुम्हीं से प्यार करता है लिरिक्स Radha Meri Ye Kanhaiya Tumhi Se Pyaar Karta hai Lyrics-Krishna Janmashthmi Song
  3. राधे झूलन पधारों झूकी आए बदरा लिरिक्स Radhey Jhulan Padharo Jhuki Aaye Badara Lyrics Mridul Krishna Shastri
  4. दिल चुराने में तेरा नाम है मोरछड़ी वाले लिरिक्स Dil Churane Me Tera Naam hai Morchadi Wale Lyrics
  5. मथुरा की जेल में जन्म लियो भक्तों के कष्ट मिटाने को लिरिक्स Mathura Ki Jel Me Janam Liyo Bhakto Ke Kasht Mitane Ko Lyrics
  6. तेरा किसने किया श्रृंगार साँवरे लिरिक्स Tera Kisane Kiya Shringaar Saanvare Lyrics Krishna Chandra
 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url