कहकर तो देख माँ से दुःख दर्द

कहकर तो देख माँ से दुःख दर्द तेरे दिल के

 (मुखड़ा)
कहकर तो देख माँ से,
दुख दर्द तेरे दिल के,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के।।

(अंतरा)
मेरी माँ ये भोला मन,
दया करुणा का है संगम,
गंगा की तरह है पावन,
ये माँ का प्यार अपनापन,
टल जाएगी मुसीबत,
एक बार माँ से मिल के,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के।।

दुनिया में कहीं न देखा,
है माँ का प्यार ऐसा,
तड़प उठता है दिल इसका,
कहीं पर जो लाल है रोता,
फट जाता है कलेजा,
आँखों से आँसू छलके,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के।।

कहता सोनू गर मानो,
कहीं भटको न दीवानों,
है जग जननी यही जानो,
तुम इसकी प्रीत पहचानो,
चाहे तो पल में तेरी,
मैया तकदीर बदल दे,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के।।

(पुनरावृत्ति)
कहकर तो देख माँ से,
दुख दर्द तेरे दिल के,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के,
ये गले से लगा लेगी,
तस्वीर से निकल के।।
 


Gale Se Laga Legi Maa Tasveer Se Nikalke || RaniSati Dadi Bhajan || Saurabh Madhukar
Next Post Previous Post