पर्दा मुख से हटा बंसी वाले तेरी महफ़िल

पर्दा मुख से हटा बंसी वाले तेरी महफ़िल

तेरी मुरली ने बहुत सताया,
सारे भक्तों को घर से बुलाया,
बंसी फिर से बजा मुरलीवाले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने,
पर्दा मुख से हटा बंसी वाले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।

मैंने लोक लाज सब छोड़ी,
तुझसे जोड़ी जगत से तोड़ी,
मुझे अपना बना मुरलीवाले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने,
पर्दा मुख से हटा बंसी वाले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।

तूने वृंदावन रास रचाया,
राधा रानी पर प्यार लुटाया,
प्यार हम पर भी लुटा मुरलीवाले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने,
पर्दा मुख से हटा बंसी वाले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।

तेरी मुरली ने बहुत सताया,
सारे भक्तों को घर से बुलाया,
बंसी फिर से बजा मुरलीवाले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने,
पर्दा मुख से हटा बंसी वाले,
तेरी महफ़िल में आए दीवाने।
 


परदा मुख से हटा बंसी वाले तेरी महफ़िल में आये दीवाने - कृष्णा भजन | Parda Mukh Se Hatao Bansi Wale

Next Post Previous Post