प्रभु राम का सेवक हूं

प्रभु राम का सेवक हूं

प्रभु राम का सेवक हूं,
हनुमान का सेवक हूं,
बाला जी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो,
भगवान का सेवक हूं,
बाला जी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो।

मेरी सांसों की माला,
ले प्रभु तेरा नाम,
तेरी पूजा तेरा वंदन,
करू सुबह शाम,
तेरे चरणों का सेवक हूं,
बाला जी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो।

जीवन नैया भटक रही है,
मंजिल कैसे पाऊं,
तेरी छैया मिले तो बाबा,
खुशियाँ भी मैं पाऊं,
डूबी नईया का सेवक हूँ,
बाला जी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो।

तू हंसाये तू रुलाये,
सब तुझपे ही छोड़ा है,
प्रेम का नाता सज्जन ने,
बाबा तुमसे जोड़ा है,
तेरे दर का सेवक हूँ,
बाला जी अब ध्यान करो,
भक्तो का कल्याण करो।
 


मंगलवार हनुमान जी का भजन | प्रभु राम का सेवक हूँ | Hanuman Bhajan |Bhajan | Sewak #balaji i

Next Post Previous Post