राहों में कांटे अगर हो येशु सोंग
राहो में कांटे अगर हो,
राहो में कांटे अगर हो,
रुकना नहीं चलते जाना,
यीशु तेरे साथ है,
ये तूं विश्वास करना,
संसार के अंत तक,
वो तेरे साथ है।
आंधी आने दो,
या आने दो तूफ़ान,
वो नैया क्या डूबेगी,
जिस में है यीशु महान।
दुख से भरी है जिंदगी,
मुशीबत भरे रास्ते है,
दुख दूर हो जायेंगे तेरे,
अगर तूं यीशु के साथ है।
अगर मौत का डर सताये तुझे,
सूली पर तूं गौर कर,
यीशु ने मौत को जीत लिया है,
उस पर तूं विश्वास कर।
राहो में कांटे अगर हो,
रुकना नहीं चलते जाना,
यीशु तेरे साथ है,
ये तूं विश्वास करना,
संसार के अंत तक,
वो तेरे साथ है।
राहों में कांटे अगर हो। Rahon me kante agar ho/ Christian Devotional song
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics