सतगुरु के चरणों में बस मेरा ठिकाना है Saroj Jangir सतगुरु के चरणों में बस मेरा ठिकाना हैसतगुरु के चरणों में,बस मेरा ठिकाना है,चरणों में छुपा तेरे,साईं तेरा खजाना है,सतगुरु के चरणों में,बस मेरा ठिकाना है।मोह माया में फंस कर के,तुझको मैं भूल गया,जो शरण पड़ा तेरी, झट तूने कुबूल किया,अब ज्ञान का हृदय में,इक दीप जलाना है,सतगुरु के चरणों में,बस मेरा ठिकाना है।मैं भटक रहा कब से,मंजिल ही नहीं मिलती,सूने मन उपवन में,कलियां ही नहीं खिलती, New Bhajan 2023 मेरे मन का मुरझाया,वो फूल खिलाना है,सतगुरु के चरणों में,बस मेरा ठिकाना है।अंधियारा मिटा दो तुम,साईं महिमा में गाऊं,संतो के समागम में,भीतर तक रम जाऊं,इस भक्त को मुक्ति का, रस्ता दिखलाना है,सतगुरु के चरणों में,बस मेरा ठिकाना है।सतगुरु के चरणों में,बस मेरा ठिकाना है,चरणों में छुपा तेरे,साईं तेरा खजाना है,सतगुरु के चरणों में,बस मेरा ठिकाना है। सतगुरु जी का दिल को छू लेने वाला बहुत ही सुंदर भजन जरूर सुनें सतगुरु के चरणों में