सत्य ही शिव है सबको बताऊं, पुष्प चढ़ाऊं मंदिर मैं जाऊं, शिव की धुन में मैं रम जाऊं, शिव स्तुति मन से मैं गाऊँ, सत्य ही शिव है सबको बताऊं।
शिव के हृदय श्री राम है बसते, राम हृदय शिव जी है बसते,
दोनों बसते मेरे हृदय में, शिव शंकर ही हनुमत मेरे।
त्रेता युग में हनुमत बन के, प्रभु श्री राम के भक्त कहाये, द्वापर युग में योगी बनकर, बाल कृष्ण से वे मिल आये।
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
संकट जब धरती पे आया, भोले ने है सबको, नीलकंठ वे हैं त्रिपुरारी, उनसे होती भक्ति पूरी, शिव के हृदय श्री राम है बसते, राम हृदय शिव जी है बसते, दोनों बसते मेरे हृदय में, शिव शंकर ही हनुमत मेरे।
कालों के काल ये महाकाल हैं, मृत्युंजय हैं मेरे शंकर, गंगाधर है वो है दिगंबर, बड़े कृपालु वो हैं शिवेश्वर।
शिव के हृदय श्री राम है बसते, राम हृदय शिव जी है बसते, दोनों बसते मेरे हृदय में, शिव शंकर ही हनुमत मेरे।
Satya he Shiv Hai Sabko Batau | Jai Jai Shiv Shankar | Shiv ji ke Bhajan | Morning Bhajans