शुक्रिया करूं मैं तेरा

शुक्रिया करूं मैं तेरा

मेरे गुनाहों को तूने सह लिया,
देकर ज़िन्दगी,
मुझे बचा लिया,
कि मैं काबिल तेरे बन जाऊं,
तुझमें शामिल मैं हो जाऊं।

शुक्रिया करूं मैं तेरा,
शुक्रिया करूं मैं तेरा,
शुक्रिया करूं मैं मेरे प्रभु।

जब भी चले कोई आंधी,
हाथ तेरा मैं थामे रहूं,
थक जाऊं अगर कहीं राहों में,
साथ तेरा मैं थामे रहूं।

रूख जाऊं थम जाऊं,
बन जाऊं तेरी तरह,
शुक्रिया करूं मैं तेरा,
शुक्रिया करूं मैं तेरा,
शुक्रिया करूं मैं मेरे प्रभु।


Shukriya Karun main tera ll Christian lyrics song ll Ashish bag ll Balram kashyap music collection

Next Post Previous Post