श्याम नाम का जयकारा लगाओ

श्याम नाम का जयकारा लगाओ

झूमो नाचो खुशिया मनाओ,
हम भी गाये तुम भी गाओ,
दीवानो दीवानो दीवानो,
श्याम नाम का जयकारा लगाओ,
राधा नाम का जयकारा लगाओ।

जिसमे श्याम की ज्योत जलाई,
सोई किस्मत उसने जगा ली,
श्याम की है शान निराली,
भर देते है झोली खाली,
हम भी मांगे तुम भी मांगो,
इसके दर पे फूल चढ़ाओ,
दीवानो दीवानो दीवानो,
श्याम नाम का जयकारा लगाओ।

श्याम के चरणों में आओ,
अपनी इच्छा का फल पाओ,
अपने बिगड़े काम बनाओ,
दर पे इनके शीश झुकाओ,
सारी दुनिया पर छा जावो,
साई का झंडा लेहराओ,
दीवानो दीवानो दीवानो,
श्याम नाम का जयकारा लगाओ।

श्याम मेरा अलख निरंजन,
आओ आओ करलो दर्शन,
श्याम में है वो अपनापन,
टूटे से ना टूटे बंधन,
श्याम का यु जश्न मनाओ,
भक्तो गावो ढोल बजाओ,
दीवानो दीवानो दीवानो,
श्याम नाम का जयकारा लगाओ।

झूमो नाचो खुशिया मनाओ,
हम भी गाये तुम भी गाओ,
दीवानो दीवानो दीवानो,
श्याम नाम का जयकारा लगाओ,
राधा नाम का जयकारा लगाओ।



Jaykara Lagao Khatu Shyam Ke Liye

Next Post Previous Post