सुन ले कन्हैया दाऊ जिनके भैया
सुनले कन्हैया दाऊ जिनके भैया,
बीच भंवर मे फंसी हमरी है नैया,
सुनले कन्हैया दाऊ जिनके भैया।
मेरी नैया के तुम हो खेवैया,
सुन लो प्रभु मेरे कृष्ण कन्हैया
पार लगा दो भगवन,
मेरे बंसी बजैया,
सुनले कन्हैया दाऊ जिनके भैया।
दिन भर तेरी भक्ति करते,
भजन भी सांझ सवेरे करते,
चींता से उबारो प्रभु,
मेरे मुरली बजैया,
सुनले कन्हैया दाऊ जिनके भैया।
हे भक्त वृ़ँदो के प्राण प्यारे,
माता पिता बंधु सखा हमारे,
कभी फंसे ना भंवर में,
हमें ऐसा वर दो कन्हैया,
सुनले कन्हैया दाऊ जिनके भैया।
सुनले कन्हैया दाऊ जिनके भैया,
बीच भंवर मे फंसी हमरी है नैया,
सुनले कन्हैया दाऊ जिनके भैया।
सुनले कन्हैया दाऊजी के भैया कृष्ण भजन
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)