तू आगे कदम अब बढ़ा जल्दी
तू आगे कदम,
अब बढ़ा जल्दी जल्दी,
तू आगे कदम,
अब बढ़ा जल्दी जल्दी,
मैया से प्रीति,
लगा जल्दी जल्दी,
तू आगे कदम,
अब बढ़ा जल्दी जल्दी।
ये जीवन की घड़ीयां,
बहुत कीमती है,
जो करना है,
कर के दिखा जल्दी जल्दी,
तू आगे कदम,
अब बढ़ा जल्दी जल्दी।
ना फिर तुझको हासिल,
ये औकात होगी,
करेगी जो लचार,
आफत वो होगी,
बढ़ाना कदम,
जो बढ़ा जल्दी जल्दी,
तू आगे कदम,
अब बढ़ा जल्दी जल्दी।
ना मकसद अधूरा,
रहे बन्दगी का,
क्या है भरोसा,
इस जिन्दगी का,
जो करना है,
करके दिखा जल्दी जल्दी,
तू आगे कदम,
अब बढ़ा जल्दी जल्दी।
हुऐ पहलवान भी,
हुऐ नौजवान भी,
सफर सब ने आखिर,
किया जल्दी जल्दी,
जो करना है करके,
दिखा जल्दी जल्दी,
तू आगे कदम,
अब बढ़ा जल्दी जल्दी।
तू आगे कदम,
अब बढ़ा जल्दी जल्दी,
तू आगे कदम,
अब बढ़ा जल्दी जल्दी,
मैया से प्रीति,
लगा जल्दी जल्दी,
तू आगे कदम,
अब बढ़ा जल्दी जल्दी।
तेरे एक कदम पर मैं | Tere Ek Kadam Par Main Sau Kadam Badhaunga | Shyam Bhajan | Babli Sharma
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)