कामना सबकी पूरी किए, पूरी हुई मेरी आज, तेरे नाम का कीर्तन बाबा, रखा है मैंने आज, प्रेम भाव से ज्योत जलाई, प्रेम भाव से ज्योत जलाई, आजा मेरे सांवरे, आजा मेरे सांवरे।
जब आयेगा सांवरा, कीर्तन शुरू हो जाए, मीठे मीठे भजनों से तू, तो मोहित हो जाए, दिल की मेरी एक ही इच्छा, दिल की मेरी एक ही इच्छा, आते रहना सांवरे, आजा मेरे सांवरे, आजा मेरे सांवरे।
मन करता है आपको,
New Bhajan 2023
छप्पन भोग लगाए, क्या करू पर सांवरिया, मुझसे ना हो पाए, रूखा-सूखा जो कुछ भी है, रूखा-सूखा जो कुछ भी है, भोग लगाया सांवरे, आजा मेरे सांवरे, आजा मेरे सांवरे।
भूल शमा सत्यम की करना, हमसे हुई जो गलती है, बच्चे है हम आपके बाबा,
पर थोड़े अज्ञानी है, भाव लगे जो सच्चे मेरे, भाव लगे जो सच्चे मेरे, सेवा में लगाना सांवरे, आजा मेरे सांवरे, आजा मेरे सांवरे।
कामना सबकी पूरी किए, पूरी हुई मेरी आज, तेरे नाम का कीर्तन बाबा, रखा है मैंने आज, प्रेम भाव से ज्योत जलाई, प्रेम भाव से ज्योत जलाई, आजा मेरे सांवरे, आजा मेरे सांवरे।