विनती सुनने वाले


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

विनती सुनने वाले

विनती सुनने वाले,
विनती सुनने वाले,
विनती सुनने वाले,
मेरे आंसू निहारने वाले,
चंगाई देने वाले,
स्तुति हो येशू राजा।

तुझसे होगा सब कुछ होगा,
ये वचन काफ़ी है,
तेरा ये वचन काफ़ी है,
येशु ये वचन काफ़ी है।

करुणा निधि तरण हारे,
चमत्कार करने हारे,
सदा चमत्कार करने हारे।

मेरी मर्ज़ी चंगे होजा,
ये बोलकर दिया शिफा,
येशु ये बोलकर दिया शिफा।

रोगो को क्रूस के द्वारा,
शिफा दिया तूने,
येशु शिफा दिया तूने।



विनती सुनने वाले | Lyrical | Hindi Christian Songs | #Jesus

Next Post Previous Post