आराधना में है छुटकारा


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

आराधना में है छुटकारा

आराधना में है छुटकारा,
आराधना में है चंगाई,
आराधना में है छुटकारा,
आराधना में है चंगाई।

शरीर प्राण आत्मा में,
शांति आनंद देता है,
जान से प्यारा प्रभु,
शरीर प्राण आत्मा में,
शांति आनंद देता है,
जान से प्यारा प्रभु।

प्रार्थना करे आराधना करे,
वो अच्छा है कितना भला है,
प्रार्थना करे आराधना करे,
वो अच्छा है कितना भला है।

छुटकारा पाए हमेशा,
छुटकारा पाए हमेशा,

मांगोगे तो मिलेगा,
ढूंढोगे तो पाओगे,
मांगोगे तो मिलेगा,
ढूंढोगे तो पाओगे।

खटखटाओ खुलेंगी,
स्वर्ग की आशिषे,
पाओ तुम उसे अभी,
खटखटाओ खुलेंगी,
स्वर्ग की आशिषे,
पाओ तुम उसे अभी।

प्रार्थना करे आराधना करे,
वो अच्छा है कितना भला है,
प्रार्थना करे आराधना करे,
वो अच्छा है कितना भला है।

छुटकारा पाए हमेशा,
छुटकारा पाए हमेशा,

प्रार्थना करो निरंतर,
प्रार्थना करो विश्वास से,
प्रार्थना करो निरंतर,
प्रार्थना करो विश्वास से।

धर्मी जन की प्रार्थना,
विश्वास की प्रार्थना,
खोलती है सरे बंधन,
धर्मी जन की प्रार्थना,
विश्वास की प्रार्थना,
खोलती है सारे बंधन।

प्रार्थना करे आराधना करे,
वो अच्छा है कितना भला है,
प्रार्थना करे आराधना करे,
वो अच्छा है कितना भला है।

छुटकारा पाए हमेशा,
छुटकारा पाए हमेशा,
आराधना में है छुटकारा,
आराधना में है चंगाई,
आराधना में है छुटकारा,
आराधना में है चंगाई।
 


आराधना में है छुटकारा || Aradhana Mai Hai Chutkara || Hindi Christian Songs || Jesus Hindi Song ||
Next Post Previous Post