आता हूँ तेरे हूज़ूर
आता हूँ तेरे हूज़ूर,
देखता तेरा ज़लाल,
साये में उसके क़दूस,
बस आता है ये ख़्याल।
यीशु पाक है तू पाक है,
सजदों पे सजदे करूँ,
तेरी हुज़ूरी में झुकता रहूँ,
सजदों पे सजदें करूँ।
सजदों पे सजदें करूँ,
हिकमत का मम्बा है तू,
प्यार का दरिया है तू,
रहमत का चश्मा है तू।
तूफान-ए-साहिल है तू,
बे-ऐब बर्रा है तू,
बब्बर यहूदा का तू,
अल्फ़ा ऑमेगा भी तू,
मेरा भरोसा है तू।
आसमाँ है तख्त तेरा,
धरती है चौकी तेरी,
बदला ना बदले कभी,
ऐसी है हस्ती तेरी।
Aata Hoon Tere Huzoor Lyrics || ERNEST MALL || Christian Songs Lyrics
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics