अगले जन्म में कान्हा बनाना मोहे बांसुरिया

अगले जन्म में कान्हा बनाना मोहे बांसुरिया

अगले जन्म में कान्हा,
बनाना मोहे बांसुरिया,
बनाना मोहे बांसुरिया,
बनाना मोहे बांसुरिया,
अगले जन्म में कान्हा,
बनाना मुझे बांसुरिया।

यह मुरली तुम्हें प्राणों से प्यारी,
सारी दुनिया इसकी दीवानी,
सबको दीवाना बनाया,
बनाना मुझे बांसुरिया,
अगले जन्म में कान्हा,
बनाना मुझे बांसुरिया।

इस मुरली पर मीरा नाची,
मीरा नाची राधा नाची,
नाचा सारा जमाना,
बनाना मोहे बांसुरिया,
अगले जन्म में कान्हा,
बनाना मुझे बांसुरिया।

यह मुरली पनघट पर बाजी,
बृज सखियां सब मिलकर नाची,
श्याम ने छेड़ा तराना,
बनाना मोहे बांसुरिया,
अगले जन्म में कान्हा,
बनाना मुझे बांसुरिया।
 


अगले जन्म में कान्हा बनाना बांसुरियां - कान्हा जी स्पेशल भजन - लोकेश भट्ट

Next Post Previous Post