अपने आसुओं से मैं धोऊं तेरे चरण

अपने आसुओं से मैं धोऊं तेरे चरण

अपने आसुओं से,
मैं धोऊं तेरे चरण,
अपने बालों से,
मैं पोछू तेरे चरण,
तेरे चरण तेरे चरण।

मेरा प्राण प्रिय है तू,
मेरा मन का मीत है तू,
मुक्ति दाता है तू,
जीवन दाता है तू,
सोने चांदी से भी,
कीमती है तू,
हीरे मोती से भी,
खूबसूरत है तू,
मेरे यीशु मेरे यीशु,
मेरे प्रभु प्यारे यीशु।

तेरे आगे झुक जाऊँ,
सजदे पे सजदा करूँ,
तुझे देखता रहूं,
तुझमे मैं खो जाऊँ,
स्वर्ग मे तेरे सिवा,
कोई ना है मेरा,
धरती पे तेरे बिना,
जीवन है सूना,
मेरे यीशु मेरे यीशु,
प्यारे प्रभु प्यारे प्रभु।



Apne Aasuon Se Dhoun Tere Charan | Sunny Vishwas | live |
Next Post Previous Post