अपने प्रेमी को सांवरिया, क्यों सताते हो तुम, क्यों सताते हो तुम, करके वादा मुझसे मिलने, क्यों नहीं आते हो तुम, करके वादा मुझसे मिलने, क्यों नहीं आते हो तुम।
प्यासी निगाहें तेरे, प्यार को तरसे, देखू ना तूझे तो पानी, अंखियो से बरसे, बोलो मुझसे झूठी बातें,
क्यो बनाते हो तुम, क्यों बनाते हो तुम, करके वादा मुझसे मिलने, क्यों नहीं आते हो तुम।
जब तक श्याम मेरे, देखूं न मैं तुझको, तब तक चैन कही, आए नहीं मुझको, करके मुझसे लाख बहाना, दूर जाते हो तुम, दूर जाते हो तुम, करके वादा मुझसे मिलने,
New Bhajan 2023
क्यों नहीं आते हो तुम।
धुन तेरी बंशी की, मुझे भरमाए, घड़ी घड़ी याद तेरी, मुझको सताए, आके मनमानी कहानी, क्यो सुनते हो तुम, क्यों सुनाते हो तुम, करके वादा मुझसे मिलने, क्यों नहीं आते हो तुम।
मुझसे सही ना जाये,
तेरी जुदाई, रह लेते हो कैसे, मेरे बिन कन्हाई, मुझको ऐसे मे रूला के, मुस्कुराते हो तुम, मुस्कुराते हो तुम, करके वादा मुझसे मिलने, क्यों नहीं आते हो तुम।
अपने प्रेमी को सांवरिया, क्यों सताते हो तुम, क्यों सताते हो तुम, करके वादा मुझसे मिलने, क्यों नहीं आते हो तुम, करके वादा मुझसे मिलने, क्यों नहीं आते हो तुम।
|| प्रेमी के साँवरिया || Premi Ke Sanvariya सीमा सिंघल (श्याम प्रेमी) संगीतकार: सी पी गुप्ता